पामगढ़ में युवती को बंधक बना कर सामूहिक दुष्कर्म करने का फरार आरोपी गिरफ्तार , दो साल से था फरार , एक की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी ,,
जांजगीर चाम्पा , 10-11-2020 9:42:10 PM
जांजगीर चाम्पा 10 नवम्बर 2020 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने पामगढ़ थाना आकर दिनांक 01 नवम्बर 2020 को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 15 दिसम्बर 2018 की रात 11 बजे पीड़िता अपने आंगन में निकली थी तो आरोपी ईश्वर काठे पिता धनाउ काठे उम्र 23 वर्ष एवं शेखर चेलकर पिता उदल चेलकर दोनो निवासी भदरा थाना पामगढ़ के द्वारा पीड़िता को आंगन से उठाकर कमल जांगड़े के घर के पास मुंह में कपड़ा डालकर तथा हाथ पैर रस्सी से बांध कर ले जाकर 02 बार दुष्कर्म किये है।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना पामगढ़ में उक्त अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्रीमती पारूल माथुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह को अवगत कराया गया जो आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी करने निर्देश प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन से दिनांक 03 नवम्बर 2020 को आरोपी ईश्वर काठे पिता धनाउ काठे को गिरफ्तार कर ज्युडीशीयल रिमाण्ड पर भेजा गया था , प्रकरण का दुसरा आरोपी शेखर चेलकर पिता उदल राम चेलकर उम्र 23 साल साकिन भदरा उपर जो घटना दिनांक 15 दिसम्बर 2018 से ग्राम भदरा से फरार होकर बाहर चला गया था , जिसे आज साईबरसेल से तथा मुखबिर सूचना पर दिनांक 10 नवम्बर 2020 को जिला रायगढ़ एनआरवीएस कम्पनी गेरवानी से पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने से आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी शेखर चेलकर पिता उदल राम चेलकर उम्र 23 साल साकिन भदरा थाना पामगढ़ , दिनांक 10.11.2020 को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया जाकर ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में साईबरसेल सउनि बी.एस.लकड़ा उप निरी . के.पी.टण्डन थाना प्रभारी थाना पामगढ , आर . 747 भुवनेश्वर पटेल , आर . 892 मनोज राठौर थाना पामगढ़ का योगदान रहा।

















