पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर जांजगीर चाम्पा जिले का घनश्याम पहूंचा अपने घर , ऐसे पहुँचा था पाकिस्तान ,,
जांजगीर चाम्पा , 10-11-2020 8:15:54 PM
जांजगीर चाम्पा 10 नवम्बर 2020 - एस पी कार्यलय से मिली जानकारी के मुताबिक सन् 2015 में घनश्याम जाटवर पिता समेलाल जाटवर निवासी ग्राम पिहरीद थाना मालखरौदा अपने परिवार के साथ कमाने खाने जम्मू - कश्मीर गया था , इसी दौरान वह भटक गया तथा परिवार के द्वारा बहुत खोजने पर भी नहीं मिला , बाद में पता चला कि घनश्याम जाटवर भटकता हुआ पाकिस्तान की सीमा में चला गया था जिसे वहां के जेल में निरूद्ध किया गया था जो अभी सन् 2020 में पाकिस्तान से रिहा हुआ है।
घनश्याम जाटवर की रिहाई की सूचना मिलते ही जिला जांजगीर चाम्पा के कलेक्टर यशवंत कुमार तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के द्वारा पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल घनश्याम जाटवर को सकुशल उसके निवास ग्राम पिहरीद थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चाम्पा वापस लाने हेतु रवाना किया गया ।
टीम में तहसीलदार रामविजय शर्मा , उप निरीक्षक शिव चरण चौहान थाना मालखरौदा तथा घनश्याम का बड़ा भाई प्रेम कुमार जाटवर शामिल थे जो अमृतसर पहुंचकर घनश्याम जाटवर से मिलापकर शकुसल दिनांक 09.11 . 2020 की रात्रि को अपने ग्राम पिहरीद वापस आ आ गए है।

















