सक्ती - तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवारो को मारी टक्कर , हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत
सक्ती , 04-11-2024 5:21:16 PM
सक्ती 04 नवम्बर 2024 - इस वक्त सक्ती जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से ही ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गई। घटना डभरा खरसिया माग के बोड़ासागर का है।
जहां देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई कि ट्रक कहां जा रही थी। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

















