सक्ती - जेल से बाहर आते ही एक बार फिर गांजा बेचने लगा 'छोटे' , पुलिस को दे रहा है चैलेंज
सक्ती , 03-11-2024 8:18:04 AM
सक्ती 03 नवम्बर 2024 - सक्ती शहर में एक बार फिर गांजे का ब्यापार जोर पकड़ने लगा है। सूत्रों की माने तो जेल से छूटने के बाद "छोटे" बड़े पैमाने पर गांजे की अवैध कारोबार करने लगा है। बताया जा रहा है कि "छोटे" इस बार सावधानी के साथ चिल्लर में गांजा बेच रहा है।
जेल जाने से पहले "छोटे" अपने घर मे सिनेमा हॉल के टिकिट खिड़की की तरह एक झरोखा बनाया हुआ था जँहा वो दिन भर पुडियो में भर कर नशे के दीवानों को मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई करता था लेकिन जेल से बाहर आने के बाद अब काफी सावधानी के साथ काम कर रहा है। अब वह रोज के बजाय सप्ताह में कुछ ही दिन चुनिंदा ग्राहको को गांजा देता है।
बता दे कि सक्ती के पूर्व TI विवेक शर्मा ने कसेरपारा के एक घर मे दबिस देकर भारी मात्रा में गांजे के साथ आरोपी छोटे देवांगन को गिरफ्तार किया था। छोटे की गिरफ्तारी के बाद लगने लगा था कि सक्ती से गांजे के कारोबार का खात्मा हो गया लेकिन जेल से बाहर आते ही "छोटे" ने फिर से गांजे का कारोबार शुरू कर दिया है जो सक्ती पुलिस के लिए किसी चैलेंज से कम नही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिर कब "छोटे" तक कानून के लंबे हाथ पंहुचते है।
इस खबर पर लगातार अपडेट जारी रहेगी..

















