छत्तीसगढ़ - तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चो की मौत , घर मे छाया मातम
सूरजपुर , 2024-11-01 22:05:20
सूरजपुर 01 नवम्बर 2024 - सूरजपुर जिले के कुरुवा गांव में दीपावली के दूसरे दिन तालाब में नहाने गए एक ही परिवार के दो बच्चे डूब गए। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो गई। हादसे के दौरान पांच बच्चे तालाब में नहाने गए थे। इनमें से 12 वर्षीय बालिका और 7 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना विश्रामपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, विश्रामपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरवां के पांच बच्चे शुक्रवार को खेलने के नाम पर घर से निकले थे और वे गांव के बाहर तालाब में नहाने गए थे। नहाने के दौरान सानिया (12) और पुष्कर (7) गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। साथ गए बच्चों ने शोर मचाया। वहां कोई नहीं था तो बच्चे वहां से भागकर गांव में पहुंचे और बच्चों के डूब जाने की जानकारी दी।
सूचना पर ग्रामीण भागकर तालाब पहुंचे और दोनों बच्चों को बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर विश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृत सानिया और पुष्कर चचेरे भाई-बहन थे। दिवाली के दूसरे दिन दो बच्चों की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया है।