पुलिस लाईन के सरकारी आवास में महिला आरक्षक ने फाँसी लगाकर की खुदकुशी , जांच जारी
बिहार , 01-11-2024 4:40:21 AM
समस्तीपुर 31 अक्टूबर 2024 - बिहार के समस्तीपुर जिले के अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस लाइन में फंदे पर लटक आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी होते ही पुलिस लाइन समेत पुलिस महकमे के लोग स्तब्ध रह गए। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने महिला सिपाही का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं FSL की टीम ने जांच के लिए नमूना एकत्र किया। आत्महत्या करने वाली महिला सिपशी वंदना कुमारी मधेपुरा की निवासी थी। अनुसूचित जाति जनजाति थाना में सीसी ट्रेनिग को लेकर तैनात थी।
मुफस्सिल थाने के दूधपूरा स्थित पुलिस लाइन में महिला सिपाहियों के साथ वह रहती थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह वो स्नान करने के लिए बाथरूम में गई थीं। जहां खिड़की से अपना दुपट्टा बांध गले मे फंदा लगा वो झूल गईं। कुछ देर बाद दूसरी महिला सिपाही स्नेहलता स्नान के लिए बाथरूम में गई तो उसे मृत अवस्था मे पाकर सन्न रह गईं। उसने तत्काल अन्य महिला सिपाहियों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस लाइन में अफरातफरी मच गई।

















