छत्तीसगढ़ - फटाखा बाजार में लगी भीषण आग , 06 दुकानें जलकर राख , लोगो मे दहशत का माहौल
कबीरधाम , 01-11-2024 12:19:42 AM


कवर्धा 31 अक्टूबर 2024 - कवर्धा जिले के दामापुर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित बाजार में एक फटाखा दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची मिनी फायर सेफ्टी टीम और आस पास मौजुद लोग आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, आग लगने से करीब 8 लाख रुपये की नकदी और 6 फटाखा दुकानें जलकर खाक हो गईं है। दामापुर पुलिस घटना स्थल पर मामले की जांच कर रही है और फायर ब्रिगेड की टीम आग की वजह और नुकसान का आकलन कर रही है।
बताया जा रहा है कि फटाखा दुकानें बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थीं, जो इस घटना के पीछे एक बड़ा कारण हो सकता है।