पति को था माँ और बेटे के बीच अवैध संबंध का शक , झगड़े के बाद उतार दिया मौत के घाट
बिहार , 30-10-2024 7:34:24 PM
पटना 30 अक्टूबर 2024 - बिहार की राजधानी पटना में पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घर से थाना के नजदीक होने के कारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुरंत आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले में जांच की जा रही है।
जानकारी अनुसार राजधानी के बुद्धा कॉलोनी में मंगलवार की शाम 65 साल के मोटर मैकेनिक कैलाश दास और 55 साल की उसकी पत्नी राधा देवी के बीच विवाद शुरू हुआ। राधा मंदिर से पूजा करके लौटी थी की पति ने उसके साथ झगड़ना शुरू कर दिया। दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी, जिसके बार कैलाश ने आरी ब्लेड से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। दंपति के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटे और एक बेटी शामिल हैं।
आरोपी कैलाश ने पुलिस को बताया कि महिला का खुद के बेटे के साथ ही अवैध संबंध था। वो इस बात का विरोध करता था। लेकिन वो बात नहीं मानती थी। इस कारण उसकी हत्या कर दी।
इस मामले में लॉ एंड ऑर्डर DSP ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। FSL की टीम से भी जांच कराने की बात पर विचार किया जा रहा है।

















