सक्ती में धनतेरस के दिन बड़ा हादसा , युवक और युवती की दर्दनाक मौत , घर मे छाया मातम
सक्ती , 29-10-2024 7:19:19 PM
सक्ती 29 अक्टूबर 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकरेली से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा देर रात 1.30 से 02 बजे के लगभग दर्दनाक हादसे में एक युवक और युवती की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सक्ती मोर्चरी भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक युवती की उम्र 19 साल और युवक की उम्र 20 से 21 वर्ष के बीच बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक इस बात की जानकारी नही मिल पाई थी कि इतनी रात युवक और युवती कँहा और किस काम के लिए जा रहे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा ग्राम पंचायत सकरेली के आश्रित ग्राम आमादहरा नहर पार की है। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ़्तार काफी तेज थी और मोड़ में अनियंत्रित होकर स्कूल की बाउंड्री वाल से टकरा गई।

















