सक्ती - रिकेश अग्रवाल के निर्माणाधीन मकान में पुलिस की दबिस , भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
सक्ती , 2024-10-26 21:27:46
सक्ती 26 अक्टूबर 2024 - सक्ती कोतवाली पुलिस ने अवैध फटाका भंडारण और विक्रय पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 23 कार्टूनों में भरे करीब 02 लाख 14 हजार रूपये का अवैध फटाखा जप्त कर वार्ड क्रमांक 10 अखरा भांठा निवासी रिकेश अग्रवाल के खिलाफ BNS की धारा 9(ख)1(ख) विस्फोटक अधिनियम 288 के तहत कार्यवाही की है।
दरअसल आज दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को मुखबिर सूचना मिली कि रिकेश अग्रवाल निवासी वार्ड क्रमांक 10 सक्ती का रिहायशी ईलाका अखराभांठा सक्ती में स्थित निर्माणाधीन मकान में अवैध जरिके से फटाखा भण्डारण कर रखा गया है इस सूचना पर सक्ती पुलिस एवं सायबर टीम के द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया।
रिकेश अग्रवाल निवासी वार्ड क्रमांक 10 सक्ती द्वारा अपने अखराभांठा स्थित निर्माणाधीन मकान काफी मात्रा में फटाखा भंडारण कर रखे मिला। फटाखा रखे पाये जाने से आरोपी रिकेश अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 अखराभांठा देवांगन पारा का कृत्य विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(ख)1(ख) तथा 288 BNS का घटित करना पाये जाने से विभिन्न प्रकार के आतिशबाजी फटाखा कुल 23 कार्टूनों में भरा, कीमत करीब 2,14,000 रूपये को जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया है।