राज्य शौर्य पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित , यहाँ और ऐसे करे आवेदन , आवेदन करने की अंतिम तारीख है ,,
जांजगीर चाम्पा , 08-11-2020 1:28:24 AM


जांजगीर चाम्पा 07 नवंबर 2020 - अपनी जान की परवाह किए बिना वीरता का कार्य करने वाले बालक-बालिकाओं को प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल के द्वारा राज्य शौर्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
शौर्य पुरस्कार के लिए 20 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय जांजगीर मे जमा कर सकते हैैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरे की जान बचाने वाले 6 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाएं पुरस्कार के लिए पात्र होंगी।
निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ एफआईआर अथवा पुलिस डायरी की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, घटना के विस्तृत विवरण की सत्यापित कापी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।