सक्ती - बहुचर्चित तांदुलडीह कांड का खुलासा , तीन महिला सहित चार गिरफ्तार , SP ने कही यह बात
सक्ती , 2024-10-19 22:38:30
सक्ती 19 अक्टूबर 2024 - सक्ती पुलिस ने बाराद्वार थाना क्षेत्र के बहुचर्चित तांदुलडीह कांड का खुलासा करते हुए तीन महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सक्ती SP अंकिता शर्मा ने बताया कि जिला हॉस्पिटल सक्ती के डाक्टरों की टीम , FSL एवं पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। घटना दिनांक को मृतकों के द्वारा खाए गये पदार्थ, घर में पायी गई दवाईया, पूजन सामग्री एवं साहित्य इत्यादि की जांच तस्दीक की गई।
विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा किये गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक विक्की सिदार उम्र 20 वर्ष और मृतक विक्रम सिदार उम्र 22 वर्ष की मृत्यु के सबंध में मौत का कारण Antimortem smoothering लेख कर स्पष्ट अभिमत दिया गया है साथ ही पोस्टमार्टम के दौरान मृतकों के शरीर में जहरीले पदार्थ के अंश होने की संभावना व्यक्त की गई है, जिसका परीक्षण कराया जाना है।
मर्ग जांच में संज्ञेय अपराध घटित होना पाये जानें पर थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 260/ 2024 धारा 103 (1), 3 (5) BNS पंजीबद्ध किया गया है। विवेचना के क्रम में संदेही अमरिका सिदार, फिरीत बाई, विशाल सिदार और चंन्द्रिका सिदार सेे पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया गया तथा मुताबिक मेमोरंण्डम आरोपीयो द्वारा घटना में प्रयुक्त कीटनाशक का डिब्बा, हवन सामग्री, पूजा सामग्री, पोंछा कपडा, मृतक का गीला बिस्तर एवं बाबा उमांकांत सबंधी साहित्य गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया है।
मामले में पर्याप्त सबूत पाये जानें पर दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को निम्न आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम विवेचना की जा रही है।
01 - अमरिका सिदार पिता जगेश्वर सिदार उम्र 27 वर्ष
02 - चन्द्रिका सिदार पिता स्व. जगेश्वर सिदार, उम्र 29 वर्ष
03 - फिरीत बाई पति स्व. जगेश्वर सिदार उम्र 50 वर्ष
04 - विशाल सिदार पिता जगेश्वर सिदार उम्र 19 वर्ष,
सभी निवासी तांदुलडीह थाना बाराद्वार जिला सक्ती।