जांजगीर चाम्पा जिले में एक सौतेला पिता कर रहा था बेटी से दुष्कर्म , माँ ने पुलिस से लगाई गुहार , कुछ घण्टे में सौतेला पिता गिरफ्तार ,,
जांजगीर चाम्पा , 07-11-2020 10:49:41 PM
जांजगीर चाम्पा 07 नवम्बर 2020 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 06 नवम्बर 2020 को जांजगीर थाना क्षेत्र की प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी बेटी को उसके सौतेले पिता गणेश दास द्वारा करिब 06 माह से बीच बीच में शाररिक शोषण कर रहा है।
प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 478/2020 धारा 376 भादवि 4.6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं उच्चाधिकारीयों को घटना के संबंध में जानकारी दिया गया।
मामले में पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथूर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधूलिका सिंह एवं एस डी ओ पी श्रीमती दिनेश्वरी नंद के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया जिनके निर्देश थाना जांजगीर निरीक्षक लखेश केंवट एवं स्टॉप के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी का पता तलाश कर तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना जांजगीर से निरीक्षक लखेश केंवट उनि नागेश तिवारी , सउनि राम प्रसाद बघेल का एवं थाना स्टॉप का विशेष सरहानिय योगदान रहा।


















