छत्तीसगढ़ - दोहरे हत्याकांड में शामिल NSUI का जिलाध्यक्ष पद से बर्खास्त , कुलदीप के साथ दिया था वारदात को अंजाम
सूरजपुर , 17-10-2024 5:04:24 AM
रायपुर 16 अक्टूबर 2024 - प्रधान आरक्षक के पत्नी और बेटी के हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद NSUI जिलाध्यक्ष को पद से बर्खास्त कर दिया है। सूरजपुर में आरोपी कुलदीप साहू ने अपने साथियों के साथ दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया था।
इस मामले में सूरजपुर के NSUI जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी का भी नाम आया है। पुलिस ने चंद्रकांत को भी आरोपी बनाया है। IG अंकित गर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस मामले का खुलासा किया, जिसके बाद अब चंद्रकांत चौधरी को NSUI से बर्खास्त कर दिया गया है।

















