छत्तीसगढ़ - पुलिस जवानों से भरी बस और ट्रक में टक्कर , 15 से अधिक जवान घायल
धमतरी , 17-10-2024 12:35:46 AM
धमतरी 16 अक्टूबर 2024 - नेशनल हाईवे 30 में धमतरी जिले के संबलपुर के पास आज बड़ा हादसा हो गया. पुलिस जवानों से भरी बस ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में 15 जवान घायल हुए हैं. इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, रिफ्रेशर कोर्स पूरा कर सुकमा पुलिस के जवान वापस लौट रहे थे. ट्रक को ओवरटेक करते वक्त यह हादसा हो गया. बस में करीब 22 महिला और पुरूष जवान सवार थे. हादसे में घायल जवानों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
घायल जवानों के नाम..
- श्रवण दीवान
- स्वाति दीप तिर्की
- पार्वती कश्यप
- पूर्णिमा कोड़ोपी
- सोयम हीरा
- पोड़ियम हिड़मा
- कट्टम रमेश
- सुरेश दास
- चेक्को सुकड़ा
- धनेश्वरी ध्रुव
- ताती हिड़मे
- बिन्देश्वरी नेताम
- नूतन कुंजाम
- टुकेश्वरी नाग
- माड़वी मंगली

















