सक्ती ब्लाक में शुक्रवार को क्या रहा कोरोना का आंकड़ा , देखे आधिकारिक जानकारी ,,
जांजगीर चाम्पा , 07-11-2020 12:56:39 AM
सक्ती 06 नवम्बर 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले के अन्य ब्लाकों में भले ही का कहर जारी है लेकिन सक्ती ब्लाक में लगतार कोरोना संक्रमितों का ग्राफ नीचे गिरते जा रहा है।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 18 वार्डो वाले सक्ती शहर में मात्र 04 संक्रमित मिले है जबकि पहले लिए गए RTPCR टेस्ट में 09 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है
अगर बात करे शुक्रवार की टेस्ट की तो आज कुल 209 लोगो की एंटीजन टेस्ट में 44 पोजेटीव मिले है जिसमे सक्ती शहर से मात्र 04 लोग ही शामिल ही जबकि बाकी के 40 संक्रमित ग्रामीण इलाकों के है।
अगर वार्ड वॉर आंकडो पर नजर डाले तो सक्ती के वार्ड क्रमांक 10 से 01 , वार्ड क्रमांक 15 से 02 और वार्ड क्रमांक 17 से 01 संक्रमित शामिल है इसी तरह पूर्व में लिए गए RTPCR टेस्ट में वार्ड क्रमांक 15 से 06 , वार्ड क्रमांक 07 से 01 , वार्ड क्रमांक 13 से 01 और वार्ड क्रमांक 17 से 01 मरीज शामिल है।
किन्ही कारणों से ग्रामीण क्षेत्रो के कोरोना संक्रमितों की जानकारी उपलब्ध नही हो पाई है जिसके चलते हम उसे नही दे पा रहे है।

















