एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर के बाद ट्रेन में लगी भीषण आग , रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
नई दिल्ली , 2024-10-11 22:17:14
नई दिल्ली 11 अक्टूबर 2024 - तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में शुक्रवार को देर शाम को एक ट्रेन हादसा हो गया.तिरुवल्लूर में एक एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई. इस टक्कर से दो डिब्बों में आग लग गई है. ट्रेन क्रमांक 12578, मैसूर-दरभंगा बागमती सुपर फास्ट एक्सप्रेस रात में 8:50 बजे एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि तीन बोगी पटरी से उतर गई हैं. यह ट्रेन दुर्घटना कवारपेट्टई में हुई है. अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. हादसे के बाद 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार पुलिस का कहना है कि, एक्सप्रेस ट्रेन के दूसरी ट्रेन से टकराने के बाद आग गई. रेलवे पुलिस ने कहा है कि, कवारपेट्टई में एक्सप्रेस ट्रेन के एक खड़ी ट्रेन को टक्कर मारी है, जिसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका है।
हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक केवल कुछ लोग घायल हुए हैं. अधिक नुकसान मालगाड़ी को हुआ है. NDRF और SDRF के जवानों को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि इस ट्रेन में बड़ी संख्या में बिहार के लोग सफर कर रहे होंगे.
चेन्नई से राहत और बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है. सूत्रों के अनुसार, अभी तक 10 घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।