सक्ती - तालाब में डूबने से 9वी के छात्र आकाश की मौत , पुलिस जांच में जुटी
सक्ती , 06-10-2024 4:53:12 AM
सक्ती 05 अक्टूबर 2024 - इस वक्त सक्ती जिले से एक हादसे की खबर निकल कर सामने आ रही है, यहां तालाब में हाथ पैर धोने गए 15 साल के नाबालिग छात्र की डूबने से मौत हो गई है। हादसे के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मल्दा का है। मृतक नाम आकाश कश्यप पिता श्यामसुंदर 15 वर्षीय बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मृतक कक्षा 9वीं में पढ़ाई कर रहा था, जो आज शनिवार की सुबह 4 से 5 बजे के लगभग तालाब में हाथ-पैर धोने गया था, तभी पचरी में फिसलने से वह तालाब में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। सुचना पर पहुंची हसौद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।

















