पामगढ़ में लाखों पटाखा जप्त , अवैध रूप से फटाखा रखने पर प्रसासन की कार्यवाही ,,
जांजगीर चाम्पा , 05-11-2020 11:38:02 PM
पामगढ़ 05 नवम्बर 2020 - अवैध फटाखो के भंडारण को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन सख्त है और लगातर कार्यवाही कर रही है इसी कड़ी में गुरुवार को पामगढ़ में आज प्रशासन की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए लाखों का फटाखा जप्त किया है।
प्रशासन की टीम ने अलग-अलग 4 दुकानों से फटाखा जप्त किया है| जिसे थाना पामगढ़ में रखा गया है|
पामगढ़ तहसीलदार जय श्री पथे ने पामगढ़ के संतोष जरनल स्टोर , भोजसिया खाई खजाना और जय श्री जनरल स्टोर में कार्यवाही कर फटाखो से भरी चार से पांच बड़े-बड़े कार्टून और बड़ी-बड़ी बोरियों बरामद की है संबंधित दुकान संचालक के खिलाफ विधी संगत कार्यवाही की जा रही है।
पामगढ़ से किशोरी कश्यप की रिपोर्ट -


















