जांजगीर चाम्पा जिले से अपहृत बच्चा शकुशल बरामद , एक महिला गिरफ्तार , बाकी आरोपी की तलाश जारी ,,
जांजगीर चाम्पा , 05-11-2020 4:40:31 AM
जांजगीर चाम्पा 04 नवम्बर 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले के बलौदा के ग्राम ठड़गाबहरा से 06 साल के एक बच्चे के अपहरण की गुत्थी को सुलझाते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर बच्चे को शकुशल बरामद कर लिया गया है।
बच्चे के अपहरण के लगभग दस घंटे बाद बिलासपुर और जांजगीर जिले की संयुक्त टीम नेअपहृत बच्चे को सकुशल मस्तूरी क्षेत्र के देवगाव के एक मकान से बरामद कर लिया है।
बच्चे को एक मकान में बंद कर रखा गया था इस पूरे मामले में अपहरणकर्ता द्वारा 5 लाख रुपये की फिरौती माँगी गई थी जिसके बाद आरोपी व अगवा बच्चे की खोज के लिये पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी।
बता दे की यह घटना बुधवार की सुबह 9.30 बजे की है। बच्चे के पिता किराना दुकानदार राजेन्द्र कुमार कुर्रे ने बताया कि घटना के समय वह दुकान में नहीं था। उसके दो बच्चे और मां दुकान में बैठे हुए थे। इस बीच एक मोटरसाइकिल सवार ने आकर उसके छोट बेटे अनुज उर्फ गुड्डू (6 वर्ष) से कहा कि उसे पिता बुला रहे हैं। अनुज उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठ गया। काफी देर तक बच्चे का पता नही चलने पर दोपहर में घटना की रिपोर्ट बलौदा थाने में दर्ज कराई गई थी।
बच्चे को सकुशल पुलिस ने बरामद कर लिया है वहीं मकान के पास एक महिला को भी पकड़ा गया है सूत्रों की माने तो यह महिला लगातार आरोपियों से फोन पर बातकर रही थी फिलहाल पुलिस लोकेशन ट्रेस कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है


















