पत्नी नही आ रही थी अवैध संबंध से बाज , पति के फटकार लगाने पर किया यह कांड
बिहार , 01-10-2024 7:35:32 AM
बांका 01 अक्टूबर 2024 - बिहार के बांका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अवैध संबंध का विरोध करने पर एक महिला ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली. मृतक महिला महादलित टोला निवासी नितेश कुमार की 22 वर्षीय पत्नी घुटरी कुमारी है. मामले को लेकर मृतका के पति नितेश कुमार ने बताया कि उनकी शादी 2019 में अमरपुर थानाक्षेत्र के गरीबपुर गांव निवासी नीलम देवी की पुत्री घुटरी कुमारी के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी. विवाह के बाद उसकी पत्नी एक पुत्र अभिषेक कुमार तथा एक पुत्री राजनंदनी कुमारी 07 माह को जन्म दिया।
विगत दो वर्षो से उनकी पत्नी का पड़ोस के ही गौरव दास के साथ अवैध संबंध बन गया जिसको लेकर कई बार पंचायती कर पंचों के द्वारा उनकी पत्नी को समझाने का प्रयास किया. लेकिन पत्नी अपनी आदतों से बाज नहीं आई. अपनी पत्नी को गौरव दास के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जिसको लेकर उन्होंने अपनी पत्नी को डांट फटकार करते हुए बच्चो की दुहाई देकर अपनी आदतो में सुधार लाने को कहा गया।
पीड़ित पति ने बताया कि थोड़ी देर के बाद उसकी पत्नी दरवाजा बंद कर सो गई. सुबह जब पत्नी को जगाने गया तो काफी देर तक दरवाजा पीटने के बाद भी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। जब वह दूसरे कमरे में जाकर खिड़की से अंदर झांककर देखा तो उनकी पत्नी गले में साड़ी का फंदा डालकर छत से झुलती नजर आई।
मौके पर पंहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजे को तुड़वाया तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज करने की प्रक्रिया किया जा रहा है।

















