प्रेमिका से मिलने गए युवक की लाश 05 दिन बाद तालाब से बरामद , मालिक की बेटी को दिल दे बैठा था मृतक
बिहार , 30-09-2024 5:07:36 AM
मधुबनी 29 सितंबर 2024 - बिहार के मधुबनी में 19 साल के युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या हुई है। रविवार को युवक का शव पोखर से बरामद किया गया। उसके गले पर तेज धार वाले हथियार से वार किया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रेमिका के पिता ने हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया है। घटना बिस्फी के पतौना थाना क्षेत्र के कटैया गांव की है।
मृतक की पहचान कुशेश्वर सहनी के बेटे राजा (19) के रूप में हुई है। वह पिछले पांच दिनों से लापता था। परिवार के लोगों ने 5 दिनों पहले पतौना थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। आज कटैया गांव के एक पोखर में राजा का शव मिला। तालाब में युवक का शव मिलने की सूचना पर पतौना थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि राजा सहनी गांव के ही नागेंद्र सहनी के यहां 6 साल से नौकरी कर रहा था। नागेन्द्र टेंट हाउस का कारोबार करता है। इस दौरान ही नागेंद्र की बेटी और राजा एक दूसरे को पसंद करने लगे। इसकी सूचना नागेंद्र को मिली। इसके बाद उसने राजा की हत्या कर दी।

















