छत्तीसगढ़ - सरकारी अस्पताल के दो नर्सो को मिली कोलकाता कांड जैसा हाल करने की धमकी
धमतरी , 27-09-2024 7:56:22 AM
धमतरी 27 सितंबर 2024 - चोट का इलाज कराने की बात कहकर 25 सितंबर की रात 11 बजे छह से सात युवक सिविल अस्पताल नगरी पहुंचे। इंजेक्शन लगवाने के बाद हॉस्पिटल में इलाज कर रही दो नर्साें को युवकों ने घेर लिया और गंदा कमेंट्स व दुर्व्यवहार करने लगे। साथ ही कोलकाता कांड की तरह घटना करने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
नर्साें को धमकी देने के बाद अज्ञात युवकों ने अस्पताल के इंजेक्शन, दवाईयां समेत कई सामाग्रियों को तोड़कर नुकसान पहुंचाया है। अस्पताल स्टॉफ ने यह भी बताया कि आपातकालीन रूम से वैक्सीन व दवाइयां निकाल कर बरामदे में फेंक दिया। अस्पताल परिसर में लाइट को तोड़ दिया। युवकों ने सिविल अस्पताल में लगे CCTV कैमरा को भी मोड़ दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद जाते समय युवकों ने कोलकाता कांड का जिक्र भी किया।
घटना के दूसरे दिन सिविल अस्पताल के सभी महिला- पुरूष कर्मचारी, डॉक्टर व स्टाफ नर्स नगरी थाना पहुंच कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
BMO ने बताया कि गंदा कमेंट्स कर कोलकाता कांड दोहराने की बात करते हुए नर्साें को डराया गया है। साथ ही अस्पताल के इंजेक्शन को तोड़कर दवाईयां फेंके और कई सामाग्रियों को नुकसान पहुंचाया है। नगरी थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज करा कर अस्पताल में पुलिस चौकी खोलने की मांग की गई है।
ND

















