छत्तीसगढ़ - नहर में मछली पकड़ने के लिए लगाए गए जाल में फंस कर ग्रामीण की मौत , पुलिस जांच में जुटी
धमतरी , 26-09-2024 4:00:33 AM
धमतरी 25 सितंबर 2024 - धमतरी में मछली पकड़ने गए ग्रामीण की जाल में फंसने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि यहां एक ग्रामीण अपने पत्नी के साथ नहर नाली में मछली पकड़ने गया था, उसी दौरान वह नाली में मछली पकड़ने के लिए लगाए गए गिरकर फंस गया और उसकी मौत हो गई।
मामला सिहावा थाना इलाके के खम्हरिया गांव की है, जहां सांकरा से खम्हरिया मुख्य मार्ग के किनारे नहर में ग्रामीण बरातू राम रात्रे उम्र 55 वर्ष बीते रात को मछ्ली पकड़ने के लिए जाल फंसाकर रखा था, बताया जा रहा है कि उसी दौरान वह झोपड़ी बनाकर नहर के किनारे सोया हुआ था, उसी दौरान वह गिरकर जाल में गिर गया और जाल में फसने से उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि नहर में गिरने की वजह से वहां वहां रखे पत्थर में उन्हें चोट भी लगी है, इधर मामले की सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के भेज दिया है।

















