मोदी सरकार के इस केंद्रीय मंत्री की तीन पीढ़ियों ने कभी नहीं भरा बिजली बिल , मंत्री ने खुद किया खुलासा
नई दिल्ली , 2024-09-22 12:14:45
नई दिल्ली 22 सितंबर 2024 - मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री शिवसेना नेता प्रतापराव जाधव ने अपने ऊपर ही एक सनसनीखेज खुलासा किया है। जाधव ने शनिवार (21 सितंबर) को दावा किया कि वह और उनकी तीन पीढ़ियों ने कभी भी कृषि बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। आयुष और स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने कहा कि मैं एक किसान हूं। हमने पिछली तीन पीढ़ियों से बिल का भुगतान नहीं किया है। जाधव ने कहा, “न तो मेरे दादा और मेरे पिता और न ही मैंने कभी कृषि बिजली बिल का भुगतान किया।
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर में प्रतापराव जाधव ने कृषि बिजली बिल माफी योजना पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मेरे दादा के पानी के पंप अब भी वहीं हैं. न तो मेरे दादा और मेरे पिता और न ही मैंने कृषि बिजली बिल का भुगतान किया।
बता दें कि शिंदे सरकार की ओर से महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना 2024 शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत उन किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान की जाती है, जो 7.5 हॉर्स पावर तक की क्षमता वाले कृषि पंपों का उपयोग करते हैं।