जांजगीर चाम्पा जिले के तीन वसुलीबाज कथित पत्रकार गिरफ्तार , इस मामले में हुई गिरफ्तारी ,,
जांजगीर चाम्पा , 01-11-2020 6:58:18 PM
जांजगीर चाम्पा 01 नवम्बर 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01 में रहने वाले प्रार्थी मुकेश दास मानिकपुरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शिवरीनारायण के रहने वाले ओमप्रकाश भगत, शुभम मिश्रा और रवि यादव द्वारा पत्रकार होने का हवाला देते हुए अवैध वसूली की गई है। और तीनों ने मिल कर उसे डराया और धमकाया भी है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मुकेश दास वर्षो से शिवरीनारायण में निवास करता है, जिसने शिकारी मोहल्ले में घर बनाया था जो बाढ़ में ढह गया.
जिसे उसके द्वारा फिर से घर बनाया जा रहा था, जिसे रोकते हुए ओमप्रकाश भगत अपने दो अन्य साथियों से साथ मौके पर पहुँचा और डरा धमका कर बयान रिकार्ड कर लिया, फिर गलत खबर चलाने बात कहते हुए 05 हजार रुपए की अवैध मांग करने लगे, तीनो की धमकी से डर कर 02 हजार रुपए फ़िलहाल दे दिए। लेकिन मामले में पीड़ित ने अपने साथ हुए घटना से दुःखी होकर पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर शिवरीनारायण पुलिस ने तीनो आरोपियों ओमप्रकाश भगत , शुभम मिश्रा और रवि यादव के खिलाफ धारा 384, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।


















