सक्ती में उड़ रही है हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट के आदेश की धज्जियां , पालन कराने के बजाय अधिकारी मूंदे है आँखे
सक्ती , 2024-09-17 20:23:15
सक्ती 17 सितंबर 2024 - सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश और राज्य सरकार की फटकार के बाद भी सक्ती के गणेश पंडालों और विसर्जन झांकी में फूल वैल्युम में बेस के साथ DJ बजाया जा रहा है। DJ की कानफोड़ू आवाज से लोग परेशान है लेकिन DJ का यह शोर पुलिस और प्रसासन की कानो तक नही पँहुच रही है।
बता दे कि DJ की कानफोड़ू आवाज पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इस पर रोक लगाने का आदेश दिया था जिसके परिपालन में छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी जिले के कलेक्टरों को इस पर कार्यवाही करने का आदेश जारी किया था लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। DJ संचालक तेज आवाज में DJ बजा कर उच्च न्यायालय की आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है। और इन्हें रोकने वाला कोई नही है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही दुर्ग में एक बुजुर्ग ने DJ की तेज आवाज से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी इस मामले में DJ संचालक फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। अब यह लगता है कि पुलिस और प्रसासन को दुर्ग की ही तरह सक्ती में किसी तरह की घटना का इंतजार है।