छत्तीसगढ़ - अज्ञात वाहन ने बाईक सवारो को मारी टक्कर , हादसे में दामाद की मौत , ससुर की हालत गंभीर
बालोद , 14-09-2024 10:33:17 PM
बालोद 14 सितंबर 2024 - बालोद जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार दामाद की मौत हो गई. वहीं ससुर की हालत नाजुक है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा. यह घटना देर रात दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र के अरमुरकसा गांव की है. दल्लीराजहरा पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
जानकरी के अनुसार ससुर और दामाद दोनों दल्ली राजहरा से कुसुमकसा की ओर अपनी बाईक से जा रहे थे. तभी अचानक अरमुरकसा गांव के पास अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई इस हादसे में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दल्लीराजहरा पुलिस ने दोनों को अपने वाहन से सरकारी अस्पताल चिखलकसा लाया. यहां से दामाद को प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं घायल ससुर का इलाज जारी है।
मृतक का नाम त्रिलोक गिरी पिता विषणु गिरी निवासी राजहराबाबा दल्लीराजहरा है. वहीं घायल ससुर का नाम बिरगांव निवासी परमेश्वर गिरी पिता अयोध्या गिरी है पुलिस घटना की जांच कर रही।


















