सक्ती थाने में कोरोना ब्लास्ट , सक्ती थाने में दो दिनों के लिए प्रवेश हुआ प्रतिबंधित ,,
जांजगीर चाम्पा , 31-10-2020 12:47:35 AM
सक्ती एस डी ओ पी शोभराज अग्रवाल ने बताया की सक्ती थाने में पदस्थ जवानों की कोरोना रिपोर्ट लगातार पोजेटीव निकल रही है और शुक्रवार को भी 08 पुलिस कर्मी संक्रमित पाए गए है और अब तक लगभग 18 पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके है , सभी संक्रमित पुलिस के जवान होम आईसोलेसन में है लोगो और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए शनिवार और रविवार को सक्ती थाने में आम लोगो की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
इन दो दिनों के दौरान सक्ती थाने के गेट बंद रहेंगे और जरूरी आवेदन या शिकायत बाहर से लिये जाएंगे।

















