प्रधानपाठक खुदकुशी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार , पूछताछ के लिए पुलिस ने लिया रिमांड
बालोद , 2024-09-10 23:31:33
बालोद 10 सितंबर 2024 - प्रधानपाठक खुदकुशी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी कांग्रेस के पूर्व मंत्री को मामा बताकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. प्रारंभिक जांच में जिले के 70 से अधिक लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर 3 करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी करने का खुलासा हुआ है।आरोपी मदार खान उर्फ सलीम खान और प्रदीप ठाकुर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही।
बता दें कि 03 सितंबर को ग्राम घोटिया के प्रधान पाठक देवेंद्र ठाकुर ने आत्महत्या की थी. मृतक की जेब में मिले सुसाइड नोट में मौत का जिम्मेदार चार लोगों को ठहराया था. पुलिस ने दो आरोपी के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया. दोनों आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर ली गई है।