सक्ती - भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप के साथ पुनेश साहू गिरफ्तार , सक्ती पुलिस की कार्यवाही
सक्ती , 10-09-2024 2:36:38 AM
सक्ती 09 सितंबर 2024 - सक्ती पुलिस ने नशे के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सक्ती पुलिस के मुताबिक 08 सितंबर 2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम लिमतरा में पुनेश कुमार साहू अपने घर के सामने नशीली कफ सीरप रखकर बिक्री हेतु ग्राहक के इंतजार में खडा है। इस सूचना पर रेड कार्यवाही कर संदेही पुनेश कुमार साहू को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई।
संदेही पुनेश साहू पिता भाकू लाल साहू उम्र 45 साल निवासी लिमतरा के पास राधिका फैशन लिखे झोले में WINCEREX COUGH SYRUP की 20 शीशी प्रत्येक में 100 ml कुल 2000 ml कीमत 3600 रूपये और ONEREX COUGH SYRUP की 5 नग शीशी शीलबंद प्रत्येक में 100-100 ml कुल 500 ml कीमत 850 रूपये कुल जमुला 4450 रूपये पुनेश साहू के कब्जे से बरामद किया गया।
आरोपी पुनेश कुमार साहू का कृत्य धारा 21(C) NDPS ACT का घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेज दिया गया है।

















