करंट की चपेट में आकर ज्योतिषाचार्य और उनके बेटे की मौत , बेटी और पत्नी की हालत नाजुक
मध्य प्रदेश , 2024-09-09 01:25:35
ग्वालियर 09 सितंबर 2024 - शहर के लश्कर स्थित एक घर में फैले करंट से ज्योतिषाचार्य प्रेम दत्त शास्त्री (42) और बेटे कृष्णा उर्फ पवित्र (18) की मौत हो गई वही दोनो को बचाने की कोशिश में पत्नी ज्योति और बेटी पलक झुलस गईं जिन्हें पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां मां-बेटी का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि ज्योतिषाचार्य प्रेम दत्त शास्त्री (42) के घर में अचानक करंट फैल गया था जब वे नहाने के लिए गए थे। सबसे पहले ज्योतिषाचार्य को करंट लगा। उनको तड़पता देख बेटा बचाने के लिए दौड़ा। वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इन दोनों को बचाने की कोशिश में ज्योतिषाचार्य की पत्नी ज्योति (38) और बेटी पलक (9) भी झुलस गईं।
प्रेमदत्त शास्त्री बालाबाई का बाजार में अपने जजमान राम अग्रवाल के घर करीब छह महीने से किराये से रह रहे थे। उनका सामने मकान बन रहा है। सुबह करीब 10.30 बजे नहाने के लिए बाथरूम में गए थे। उन्होंने पानी की मोटर का प्लग लगाया, तभी अचानक तार उनके ऊपर गिर गया। वह करंट के कारण जमीन पर गिर गए।
वह बुरी से तड़प रहे थे। यह देख बेटे से रहा नहीं गया। वह नंगे पैर ही उनको बचाने के लिए दौड़ पड़ा। उसने जैसे ही पिता को हाथ लगाया, वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों को तड़पता देख बेटी ने अपनी मां को बुलाया। पति व बेटे को बचाने में ज्योति भी करंट की चपेट में आ गईं। इस दौरान उनकी बेटी को भी करंट लग गया। यह देखते ही देखते चारों बेहोश होकर गिर पड़े।
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे। किसी तरह इन्हें बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। यहां प्रेमदत्त व उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी व बेटी का इलाज चल रहा है।