जांजगीर चाम्पा जिले से नाबालिग को अगवा कर पंजाब में जबरजस्ती शादी कराने वाले आरोपी गिरफ्तार ,,
जांजगीर चाम्पा , 29-10-2020 10:41:32 PM
जांजगीर चाम्पा 29 अक्टूबर 2020 - एस पी कार्यालय मिली जानकारी के मुताबिक थाना शिवरीनारायण के अपराध क्रमांक 123/2015 धारा 363 , 366 , 37634 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट के प्रकरण में नाबालिग अपहता उमा 15 साल को दिनांक 08.05.15 उसके परिचित आरोपीगण 1. अंतराम पिता महेत्तर घसिया 38 साल साकिन ठठारी , 2. तेरस बाई पति सुखीराम घसिया 30 साल साकिन नवागढ 3. हरिओम सहिस पिता चंद्रपाल सहिस 31 साल साकिन नवागढ़ 4. गंगा बाई पति हरिओम सहिस 30 साल साकिन नवागढ जिला जांजगीर चांपा दिनांक घटना समय को बहला फुसला कर अपने साथ भगाकर पंजाब अंबाला ले गये थे जहां अपहृता की शादी गंगा राम नामक व्यक्ति के साथ करा दिये थे जो अपहता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया प्रकरण की विवेचना दौरान अपहता को पूर्व में पंजाब से बरामद कर लाया गया था अपहर्ता का कथन न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं बाल कल्याण समिती से कराया गया जो घटना की संपूर्ण जानकारी बताई है।
अपराधिगणों पर अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 29.10.2020 को 1. अंतराम पिता महेत्तर घसिया 38 साल साकिन ठठारी , 2. तेरस बाई पति सुखीराम घसिया 30 साल साकिन नवागढ 3. हरिओम सहिस पिता चंद्रपाल सहिस 31 साल साकिन नवागढ 4. गंगा बाई पति हरिओम सहिस 30 साल साकिन नवागढ जिला जांजगीर चांपा विधिवत गिरफ्तार किया गया उक्त आरापीयान को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया मामले में आरोपी गंगा राम साकिन पंजाब की गिरफ्तारी करना शेष है मिलने बाद अग्रिम कार्यवाही की जाती है।

















