विवाहित महिला सरपंच का कुंवारे पंचायत सचिव पर आया दिल , दोनो हुए फरार , फिर हुआ गांव में बवाल
बिहार , 2024-09-08 14:48:38
मधेपुरा 08 सितंबर 2024 - बिहारीगंज से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा पंचायत की वर्तमान महिला सरपंच सुनीता देवी ने गांव के ही एक युवक से शादी कर ली। सरपंच सुनीता देवी का गांव के ही वार्ड-10 निवासी शशिभूषण मेहता के 25 वर्षीय बेटे नवीन कुमार के साथ करीब दो वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
कई बार पहले भी दोनों घर से गायब हुए थे. हर बार घर से भागने के दस-पंद्रह दिन बाद वापस लौट आते थे. इस बार भी करीब एक सप्ताह पहले वे दोनों घर से भागे और 30 अगस्त को उदाकिशुनगंज में दोनों ने नोटरी के समक्ष शादी कर ली. शुक्रवार को दोनों के वापस लौटने पर युवक के घर पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
लोगों ने इस शादी का विरोध करना शुरू दिया. लोगों का कहना था कि सरपंच सुनीता देवी तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें ऐसी प्रतिनिधि नहीं चाहिए, जो पूरे समाज को कलंकित कर दें. दर्जनों महिलाएं हाथ में लाठी-डंडा लिए सरपंच सुनीता देवी को बाहर निकालने की जिद पर अड़ी थीं।
इस मामले में महिला सरपंच की मां जंगली देवी ने बताया कि उसकी बेटी की शादी वर्ष 2013 में पूर्णिया जिला के बेला पेमो में एक स्वजातीय युवक से करवाया गया था. कुछ दिन बाद वह मायके आई फिर वापस नहीं लौटी. पुनः शेखपुरा गांव के ही रामधीन साह के पुत्र संजय साह से प्रेम-प्रसंग में पड़कर वह घर से भागकर उसने 2014 में उससे कोर्ट में शादी कर ली।
सरपंच सुनीता देवी की मां ने बताया कि उसका दाम्पत्य जीवन सुखमय बीत रहा है. उसके दो पुत्र कृष्ण कुमार 7 वर्ष और प्रेम कुमार 4 वर्ष का हैं. उन्होंने बताया कि इस बार सरपंच का चुनाव जीतने के बाद सुनीता का संपर्क वार्ड-8 के वार्ड सचिव नवीन कुमार से हुआ. इस दौरान दोनों का प्रेम-प्रसंग चलने लगा. एक सप्ताह पहले अपने पति और एक बच्चे को छोड़ कर वह अपने प्रेमी संग फरार हो गई।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष अमित रंजन तथा सीओ अविनाश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया. युवक नवीन कुमार मेहता को गिरफ्तार कर लिया।