सक्ती - ड्राई डे के दिन अवैध शराब बेचते आशु गुप्ता गिरफ्तार , 35 पाव देशी प्लेन शराब जप्त
सक्ती , 27-08-2024 2:08:50 AM
सक्ती 26 अगस्त 2024 - बाराद्वार पुलिस को आज दिनांक 25 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली की वार्ड कमांक 01 हाई स्कूल मोहल्ला बाराद्वार निवासी आशु गुप्ता पिता द्वारिका गुप्ता उम्र 24 साल अपने घर एवं दुकान के पास अवैध रूप से देशी प्लेन मंदिरा शराब अपने कब्जे में रखकर बिकी करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है।
मुखबीर के बताये स्थान में रेड कार्यवाही कर आशु गुप्ता पिता द्वारिका गुप्ता के कब्जे से एक पीला व सफेद रंग के बोरी वाले थैले में 35 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 मिली किमती 3150 रू मिला।
आशु गुप्ता पिता द्वारिका गुप्ता के खिलाफ बाराद्वार थाने में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

















