अकलतरा में महिला के घर मे घुस कर दुष्कर्म करने का प्रयाश करने वाला आरोपी गिरफ्तार ,,
जांजगीर चाम्पा , 27-10-2020 8:24:54 PM
जांजगीर चाम्पा 27 अक्टूबर 2020 - एस पी कार्यलय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 26/10/20 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 22/10/20 को रात्रि करीब 08 से 09 बजे के बीच सागर ओगरे ने प्रर्थिया के घर अंदर जबरदस्ती घुसकर प्रार्थीया को बेइज्जती करने के लिए उसके हाथ बाह को पकड़ कर साड़ी को निकालने का प्रयास कर जमीन मे पटक कर छेड़खानी किया है विरोध करने पर जान से मारने को धमकी दिया है कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्र.277/20 धारा 354,354 ख,456,506 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण महिला संबधी संवेनशील मामला को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्रीमती पारुल माथुर एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं अनुविभाीय अधिकारी पुलिस जांजगीर जितेन्द्र चंद्राकर
के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया था।
जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सागर ओगरे पिता लक्ष्मण ओगरे उम्र 24 वर्ष निवासी रसेडा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा को दिनांक 26/10/20 को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में माननीय जे एम एफ सी अकलतरा में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे ,सउनि युगल शर्मा ,आर विवेक ठाकुर,आर कृष्णा तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

















