सक्ती - अपराधियों और काला कारोबारियों को TI राजपूत का दो टूक , सुधर जाओ नही तो,,
सक्ती , 25-08-2024 7:34:23 AM
सक्ती 25 अगस्त 2024 - SP अंकिता शर्मा द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो की जांच एवं लॉज ढाबा मे अवैध रूप से शराब बिक्री/पीलाये जाने की सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये थाना क्षेत्र के लॉज ढाबो की लगातार चेकिंग कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी कड़ी में डभरा थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत के निर्देश पर मे 24 अगस्त को डभरा SI सी.एम. मालाकार , प्रधान आरक्षक , हेमंत राठौर , आरक्षक हरिहर सिंह , महेश मधुकर , मानसिंह कुर्रे के द्वारा डभरा थाना क्षेत्र के जनक साहू ढाबा ग्राम सुखापाली , जयलाल ढाबा , अपना रेस्टोरेंट ग्राम डभरा रोड चन्द्रपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
हालांकि इस आकस्मिक जांच के दौरान ढाबा मे किसी प्रकार का शराब सेवन/बिक्री नहीं करना पाया गया। पूर्व मे जयलाल कुमार केंवट (जय ढाबा) के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कर्यवाही की गई थी।
TI प्रवीण राजपूत ने सभी ढाबा और हॉटल संचलको को सख्त हिदायत दी है कि ढाबो पर कसी प्रकर की शराब सेवन अथवा बिक्री करने के शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। TI प्रवीण राजपूत ने अपराधियों और काला कारोबारियों को दो टूक लहजे में चेतावनी दी है कि सुधर जाओ नही तो सुधार दिए जाओगे
बता दे कि निरीक्षक प्रवीण राजपूत ने जब से डभरा थाने की कमान संभाली है तभी से अपराधियों और काला बाजारियों में हड़कंप का माहौल है। और यही वजह है कि डभरा थाना क्षेत्र में तेजी से अपराध का ग्राफ नीचे गिरा है।

















