भतीजी से शादी करना डिप्टी कमिश्नर को पड़ा भारी , सरकार ने उठाया यह कदम
बिहार , 23-08-2024 9:30:16 PM
बेगूसराय 23 अगस्त 2024 - बेगूसराय में भतीजी से लव मैरिज करने वाले डिप्टी कमिश्नर को बिहार सरकार ने सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि नगर निगम के उप नगर आयुक्त शिव शक्ति ने अपनी भतीजी के साथ लव मैरिज की थी. इस मामले में युवती के परिजनों ने 13 अगस्त को वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाने में अपहरण की शिकायत की थी. इसके बाद प्रेमी जोड़े ने शादी करने के बाद वीडियो जारी कर बयान दिया था।
बता दें कि बेगूसराय में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति ने रिश्ते में भतीजी लगने वाली सजल सिंधु के साथ खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद दोनों ने वीडियो जारी किया, जिसमें दोनों ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की हालांकि दोनों अभी सामने नहीं आए हैं, ना तो शिव शक्ति अपने बेगूसराय नगर निगम कार्यालय पहुंचे और न ही घर पर पहुंचे हैं।
सूत्रों के अनुसार, दोनों खगड़िया में एक ठिकाने पर रह रहे हैं. वीडियो में शिव शक्ति ने कहा कि अगर आप प्रेम करते हैं तो प्रेम के प्रति समर्पण होना चाहिए. आर्थिक मोह और सामाजिक प्रतिष्ठा के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. शिव शक्ति ने कहा कि हमने प्रेम के प्रति समर्पण दिखाया और बगैर दहेज के शादी की मिसाल कायम की है. दहेज प्रथा तभी समाप्त होगी, जब हम अपनाएंगे. समाज के लोग फंडामेंटल राइट को नहीं जानते हैं. लोग सामाजिक परंपरा को ही नैतिकता मानते हैं. इसी के कारण प्रेम विवाह का विरोध करते हैं. यह गलत है।

















