सक्ती - SP अंकिता शर्मा ने चलाया तबादला एक्स्प्रेस , बदले 05 थानों के प्रभारी , ललित को भेजा लाईन , देखे आदेश
सक्ती , 23-08-2024 8:18:12 PM
सक्ती 23 अगस्त 2023 - सक्ती SP अंकिता शर्मा ने पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 05 थानों के प्रभारी बदल दिए है।
SP कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक निरीक्षक रोशन लाल तोंडे को रक्षित केंद्र से हटा कर नगरदा थाना प्रभारी बनाया गया है वही नगरदा थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी को जैजैपुर थाने की कमान दी गई है इसी तरह निरीक्षक कृष्ण चंद्र मोहल्ले प्रभारी अजाक को थाना प्रभारी चंद्रपुर बनाया गया है। चंद्रपुर TI नंदन लाल राठिया को थाना प्रभारी अजाक बनाया गया है तो जैजैपुर TI ललित चंद्रा को रक्षित केंद्र भेजा गया है।
देखे आदेश..

















