सक्ती - बैजनाथ धाम से लापता हुआ सक्ती का वकील महेश पटेल , चार दिनों से नही मिल रहा है सुराग
सक्ती , 17-08-2024 12:03:34 AM
सक्ती 16 अगस्त 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के ग्राम सिंगनसरा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा पेशे से वकील महेश पटेल पिता नान्हु पटेल उम्र 50 वर्ष बैजनाथ धाम से लापता हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक वकील महेश पटेल अपने गांव के कुछ लोगों के साथ बाबा बैजनाथ धाम गए थे। उनके साथ गए बाकी लोग बाबा धाम से जल चढ़ा कर वापस गांव आ गए है। महेश पटेल के साथ गए लोगो ने बताया कि महेश पटेल 13 अगस्त से लापता है। उनका कोई पता नहीं है चल पा रहा है। वकील महेश पटेल का मोबाइल भी बंद आ रहा है।
अब वकील महेश पटेल के परिजनों में शोसल मीडिया और पुलिस के जरिये महेश पटेल की पतासाजी में जुटे है। महेश पटेल की जानकारी मिलने पर इस मोबाइल नंबर में सूचना दी जा सकती है।
श्रीमती सुषमा पटेल
पत्नी
मो. 8319390867

















