छत्तीसगढ़ - ज्योति ध्रुव सहित 05 रोजगार सहायक बर्खास्त , जनपद CEO की कार्यवाही
गरियाबंद , 13-08-2024 10:25:58 PM
गरियाबंद 13 अगस्त 2024 - गरियाबंद जिले के पांच रोजगार सहायकों को बर्खास्त कर दिया गया है बताया जा रहा है कि जिले के फिंगेश्वर जनपद पंचायत क्षेत्र के रोजगार सहायक सीता साहू ग्राम पंचायत कोपरा , दूधनाथ ढीढ़ी कुम्ही , ज्योति ध्रुव परसदा जोशी , राजेंद्र कुमार ध्रुव रक्शा और हेमदा राम आंडे रोजगार सहायक ग्राम पंचायत तरीघाट को कार्य में लापरवाही के चलते सेवा बर्खास्त किया गया है।
इस बाबत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फिंगेश्वर ने आदेश जारी कर दिया है।



















