सक्ती जिले में होगा बड़ा परिवर्तन , बदल जायेगा जिले का नक्सा , इन 06 तहसीलो को मिलाकर होगा नए,,
सक्ती , 2024-08-13 01:38:57
सक्ती 13 अगस्त 2024 - सक्ती के नया जिला बनने के बाद यहां जिला पंचायतों का गठन होगा। इसके लिए अविभाजित जांजगीर-चांपा जिले की जिला पंचायत का पुनर्गठन किया जाना है। इसके लिए राजपत्र में अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया गया है।
स्थानीय जिला पंचायतों में भी नजरी नक्शा के साथ इसे प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है और 10 दिन के भीतर सुझाव या आपित्त मांगी गई है। सक्ती जिले के सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर, अड़भार, बाराद्वार, डभरा, तहसील को मिलाकर नया जिला पंचायत गठन किया जाना है।
बता दे कि दिसंबर -जनवरी के आसपास पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ कराने सरकार विचार कर रही है। इसके कारण नवगठित जिलों में नया जिला पंचायत का गठन होना है । इसके लिए उनके मूल जिले की जिला पंचायत का पुनर्गठन किया जाना है। अर्थात जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले के लिए अलग-अलग जिला पंचायत गठित होगी।
सक्ती, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सारंगढ़- बिलाईगढ़ , खैरागढ़, छुईखदान गंडई, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी और मनेंद्र गढ़ चिरमिरी भरतपुर में नया जिला पंचायत का गठन किया जाएगा।