शिव मंदिर में भगदड़ मचने की असल वजह आई सामने , अब तक 08 लोगो के मौत की पुष्टि
बिहार , 12-08-2024 6:14:36 PM
जहानाबाद 12 अगस्त 2024 - जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में बीती रात भगदड़ मचने से 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 9 लोग घायल हैं, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पहले 7 लोगों के मरने की पुष्टि की गई थी। सोमवार सुबह एक घायल ने दम तोड़ दिया।
जहानाबाद डीएम अलंकृता पांडे ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हैं। अब स्थिति नियंत्रण में है।
पुलिस जांच में भगदड़ मचने की शुरुआती वजह सामने आई है। पुलिस के अनुसार, भारी भीड़ के बीच फूल की दुकान पर दुकानदार और कावड़िये के बीच झगड़ा हो गया। दुकानदार ने कावड़िये पर लाठी चला दी, जिसके बाद भगदड़ मच गई।
वहीं जहानाबाद के SHO दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के अनुसार, 'सूचना मिलते ही डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लिया। कुल सात लोगों की मौत हुई है। हम लोगों के परिवार के सदस्यों से मिल रहे हैं और पूछताछ कर रहे हैं। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाएंगे।

















