सक्ती - यातायात पुलिस ने बनाई 05 नई पार्किंग स्थल , जाने कँहा होगी वाहनों की पार्किंग
सक्ती , 08-08-2024 10:20:06 PM
सक्ती 08 अगस्त 2024 - दिनांक 09 अगस्त 2024 को जिला मुख्यालय सक्ती में होने वाले विश्व आदिवासी दिवस रैली होने के कारण वाहनों का मार्ग निम्न परिवर्तित किया गया है :-
01 - नगरदा की ओर से आने वाली भारी वाहन, ट्रैक्टर, मेटाडोर पार्किग नं. 01 मे पार्क होंगें।
02 - मालखरौदा की ओर से आने वाली ट्रैक्टर, मेटाडोर, छोटा हाथी, पिकअप शनि मंदिर होते राजापारा से पार्किंग नं. 02 में पार्क होंगें।
03 - बाराद्वार की ओर से आने वाली भारी वाहन ट्रैक्टर, मेटाडोर, छोटा हाथी, पिकअप पार्किग नं. 03 में पार्क होंगें।
04 - चार पहिया वाहन एवं बाईक पार्किग नं. 04 व 05 में पार्क होंगें।
रैली कार्यक्रम स्थल से दुल्हन साड़ी, हॉस्पिटल चौक, हटरी चौक, अग्रसेन चौक से चौपाटी होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल तक जयेगी।
पेज को डाउनलोड करके देखे..

















