सक्ती - आरक्षक संजीव राठौर सस्पेंड , SP अंकिता शर्मा ने जारी किया आदेश
सक्ती , 08-08-2024 4:55:44 AM
सक्ती 07 अगस्त 2024 - सक्ती SP अंकिता शर्मा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आरक्षक संजीव राठौर को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन के दौरान आरक्षक संजीव राठौर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होंगी
बुधवार देर शाम SP कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि पुलिस थाना डभरा में अपराध क्रमांक 273 /24 धारा 303 (2), 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण मे घटना दिनांक 24 जुलाई 2024 की रात्रि 03 बजे चोरी की घटना घटित होने के बाद रक्षित केन्द्र सक्ती में पदस्थ आरक्षक 134 संजीव राठौर द्वारा अपने मोबाईल नंबर- 9340038156 से थाना डभरा में पदस्थ स्टाफ को बार- बार फोन करके आरोपियो को बचाने का प्रयास किया गया।
इससे डीजल चोरी करने के आरोपियो के साथ संलिप्तता एवं अपने पदीय गरिमा के विपरीत संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करना पाये जाने के फलस्वरुप आरक्षक क्रमांक 134 संजीव राठौर रक्षित केन्द्र सक्ती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र सक्ती सम्बद्ध किया जाता है, और निलंबन अवधि में उक्त आरक्षक को नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होंगी।

















