सांसद कमलेश जांगड़े के प्रयास से सक्ती को मिली एक नई सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात , इन स्टेसनो मे होगा स्टॉपेज
सक्ती , 07-08-2024 7:39:02 AM
सक्ती 07 अगस्त 2024 - जांजगीर चाम्पा लोकसभा के लाखों लोगों को केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। जांजगीर चाम्पा लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद कमलेश जांगड़े के प्रयास से अब लोकसभा क्षेत्र के चार स्टेसनो में एक नई साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा।
बता दे कि जांजगीर चांपा सांसद कमलेश जांगड़े ने विगत दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर श्रावणी मास के पावन मौके पर रेल जोन बिलासपुर से झारखंड, बिहार तक एक नई श्रावणी मास स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह किया था।
साथ ही सांसद कमलेश जांगड़े ने सत्र के दौरान सक्ती रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं सहित सुपरफास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में भी की थी, जिस पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आगामी 09 अगस्त से प्रारंभ होने वाली गोंदिया - भागलपुर - गोंदिया श्रावणी मास स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज जांजगीर चाम्पा लोकसभा क्षेत्र के अकलतरा , चाम्पा , बाराद्वार और सक्ती रेलवे स्टेशन पर दिया है।
यह ट्रेन गोंदिया से बिलासपुर, सक्ती , रायगढ़ होते हुए भागलपुर तक चलेगी एक ट्रेन 09 अगस्त को गोंदिया से रवाना होगी तो वहीं दूसरी ट्रेन 10 अगस्त को भागलपुर से रवाना होगी। गोंदिया से भागलपुर के बीच कुल 29 स्टेशनों पर इस साप्ताहिक ट्रेन का स्टॉपेज होगा एवं इस ट्रेन के लिए 06 अगस्त को दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे बिलासपुर के परिचालन प्रबंधक कार्यालय ने आदेश भी जारी कर दिया है।

















