छत्तीसगढ़ - सेल्फी लेने में लगा प्रतिबंध , सेल्फी लेते पकड़े गए तो लगेगा जुर्माना , आदेश जारी
धमतरी , 06-08-2024 10:35:14 PM
धमतरी 06 अगस्त 2024 - बरसात के मौसम में जिले के पर्यटन स्थल गंगरेल जलाशय सहित नरहरा जल प्रपात को देखने ना केवल जिलेवासी बल्कि दूर-दराज से भी पर्यटक पहुंचते हैं। इसके मद्देनजर कलेक्टर नम्रता गांधी और पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने कल कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने गंगरेल और नरहरा में पानी के अधिक बहाव की दशा में सेल्फी लेने के लिए जाने वाले पर्यटकों को रोक लगाने और सावधानी बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही पार्किंग व्यवस्था बनाने, नरहरा में मगरलोड की ओर से आने वालों के लिए पार्किंग, नोटिस बोर्ड लगाने, रूद्रेश्वर घाट रूद्री में बारिकेटिंग, विद्युत, कंट्रोल रूम तैयार कर जगह चिन्हांकित करने कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों से फाईन भी लें।

















