देश मे हुआ तख्तापलट , जान बचा कर भागी प्रधानमंत्री , भारत मे ले सकती है शरण
देश विदेश , 2024-08-05 17:24:05
ढाका 05 अगस्त 2024 - बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया है. छात्रों के प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया है जिससे प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा है और अब वो देश छोड़ चुकी हैं. बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार- उज- जमान ने कहा है कि अंतरिम सरकार का गठन किया जा रहा है।
इधर, बांग्लादेश की स्थानीय मीडिया में कहा जा रहा है कि हसीना भारत के लिए रवाना हो चुकी हैं. समाचार एजेंसी एएफपी ने कहा है कि हसीना एक सुरक्षित जगह पहुंच गई हैं।
बांग्लादेश के प्रमुख अखबार 'ढाका ट्रिब्यून' ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शेख हसीना अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ भारत रवाना हो चुकी है।
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, 'प्रधानमंत्री शेख हसीना बंगभवन (प्रधानमंत्री आवास) से सोमवार को एक सैन्य हेलिकॉप्टर से करीब 2:30 मिनट पर अपनी बहन शेख रेहाना के साथ सुरक्षित स्थान पर रवाना हुईं. सूत्रों के मुताबिक, वो भारत के पश्चिम बंगाल जा रही हैं। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, शेख हसीना और शेख रेहाना 'सुरक्षित जगह' पर पहुंच चुकी हैं।
बांग्लादेशी अखबार ने बताया कि शेख हसीना देश छोड़ने से पहले विदाई स्पीच रिकॉर्ड करना चाहती थीं. हांलांकि, स्थिति ऐसी बनी कि भाषण की तैयारियों के बीच ही उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा। बांग्लादेशी अखबार की रिपोर्ट में लिखा गया, 'लेकिन स्थिति ऐसी बन गई कि उन्हें स्पीच रिकॉर्ड करने का अवसर ही नहीं मिला और अचानक देश छोड़ना पड़ा.' बताया जा रहा है कि देश की सेना ने हसीना को देश छोड़ने के लिए 45 मिनट का नोटिस दिया था।