सक्ती - सिलसिलेवार हो रही चोरियों का खुलासा , 05 चोर गिरफ्तार , ईदगाह मोहल्ले का नागिन निकला मास्टरमाइंड
सक्ती , 03-08-2024 2:46:10 AM
सक्ती 02 अगस्त 2024 - SP कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कोटेतरा निवासी शैलेंद्र कुमार साहू जैजैपुर थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 18 जुलाई 2024 की रात्रि करीब 01 बजे चार से पांच अज्ञात आरोपी घर के अंदर घुस कर अलमारी में रखे 02 लाख 67 हजार नगद , सोने का हार 25 ग्राम , 02 जोड़ी चांदी का पायल और 03 नग मोबाइल को चोरी कर ले गया है तथा साथ ही मारपीट कर चोट पहुंचाया है।
इसी तरह ग्राम कचंदा निवासी मितेंद्र सिदार ने भी थाने आकर घर के अलमारी में रखे सोने का हार , सोने का लटकन, चांदी का पायल और नगदी रकम 4000 की चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया था।
वही कोटेतरा निवासी हेमंत चंद्रा ने भी रिपोर्ट दर्ज कराया की उसके घर के अंदर में रखे बुलेट , 03 नग मोबाइल तथा 7000 रुपए को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।
तीनो की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 154 /2024 धारा 331(6) ,305 (क) B.N.S. अपराध क्रमांक 155/ 2024 धारा 331(4), 305 (क),3 (5) B.N.S. 2023 तथा अपराध क्रमांक 156/ 2024 धारा 331 (4), 305 (क),3(5) B.N.S. 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
CCTV फुटेज, कॉल डिटेल तथा साइबर टीम की मदद से संदेही अमृत पटेल निवासी राजापारा चांपा और अजय निषाद को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उपरोक्त आरोपीगण के साथ मिलकर थाना जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम कोटेतरा, खामहरडीह, कचंदा और चौकी फगुरम क्षेत्र ग्राम सपिया , तथा दिनांक 24.07.2024 के दरमियानी रात थाना नगरदा क्षेत्र के ग्राम जर्वे में चोरी करना स्वीकार किया।
मेमोरेंडम कथन अनुसार अमृत पटेल के घर में चोरी किए बुलेट मोटर सायकल, सोना चांदी की जेवरात, नगदी रकम एवम गिरधर बैरागी के घर से 01 नग LED Tv को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा नगदी रकम और कुछ जेवरात को जुआ में हारना तथा कुछ पैसे खर्च होना बताया गया। आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने और उनके विरुद्ध साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आज दिनांक 02 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में..
01- अमृत पटेल उर्फ पतालू पिता रामलाल उम्र 33 साल निवासी राजापारा चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा
02 - गिरधर बैरागी उर्फ राजगीर पिता सीताराम बैरागी उम्र 36 साल ग्राम पोता थाना मालखरौदा, जिला सक्ति, हाल मु. जमनीपाली फौजी चौक कोरबा जिला कोरबा
03 - अजय निषाद उर्फ सोनू पिता रेशम लाल निषाद उम्र 32 साल ग्राम वार्ड न. 09 प्रेमप्रताप कॉलोनी सिटी कोतवाली रायगढ़,
04 - नागेंद्र कुमार पटेल उर्फ नागिन पिता धनीराम पटेल उम्र 24 साल ग्राम वार्ड न. 04 बंधवा तालाब ईदगाह पारा सक्ती थाना व जिला सक्ती
05 - किशन बैरागी पिता गोरेलाल बैरागी उम्र 25 साल ग्राम बरपाली,थाना उरगा, जिला कोरबा

















