सक्ती - रायगढ़ पुलिस ने दीपेश शर्मा को घर से किया गिरफ्तार , किया था यह कांड
सक्ती , 03-08-2024 2:09:42 AM
सक्ती 02 अगस्त 2024 - घरघोड़ा पुलिस ने यवती की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपेश शर्मा को सक्ती जिले में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। घरघोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी खरसिया में बिना नंबरी अपराध डायरी पर अपराध क्रमांक 226/ 2024 धारा 308 (2) BNS, 67 IT एक्ट के तहत आरोपी दीपेश शर्मा निवासी अडभार, जिला सक्ती पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता युवती के इंस्टाग्राम में मिस्टर मैक्स नाम के ID से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था।जिसे युवती ने एक्सेप्ट किया था, चैटिंग के दौरान युवक अपना नाम दीपेश शर्मा निवासी मालखरौदा जिला सक्ती बताया। दोनों एक दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर कॉल और व्हाट्सएप करने लगे। मार्च 2024 में एक दिन बातचीत के दौरान दीपेश शर्मा ने वीडियो कॉलिंग कर बातचीत का स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लिया तथा उस आपत्तिजनक वीडियो को इंटरनेट पर फेक आईडी बनाकर अपलोड करने धमकी देने लगा।
युवती ने पुलिस से कहा कि आरोपी दीपेश शर्मा द्वारा धमकी देकर रूपए मांगने पर अपने मंगेतर से फोन पे से दीपेश को 01 हजार भेजा उसके बाद दीपेश ने 02 हजार की और मांग की रुपये नहीं देने पर दीपेश शर्मा ने युवती के जीजा को फोन कर वीडियो वायरल करने की धमकी दिया जिसके बाद युवती परिवार वालों से सलाह मशवरा कर पुलिस चौकी खरसिया में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
- आरोपी दीपेश कुमार शर्मा पिता अजय शर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बुदेली थाना अड़भार जिला सक्ती

















